• बिहार : शांभवी चौधरी ने अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'हमारा संघर्ष अभी जारी है'

    देशभर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती की धूमधाम से तैयारी चल रही है। चुनावी राज्य बिहार में भी इसका असर देखने को मिल रहा

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    पटना। देशभर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती की धूमधाम से तैयारी चल रही है। चुनावी राज्य बिहार में भी इसका असर देखने को मिल रहा। अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधऱी ने सभी को शुभकामनाएं दी।

    सोमवार को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती से पहले सांसद शांभवी चौधरी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "सबसे पहले देशवासियों को 134वीं अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं। बाबा साहेब के संघर्षों का ही परिणाम है कि एक दलित महिला आज सांसद है। हमारा संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है, यह जारी है।" सांसद शांभवी चौधरी ने कहा क‍ि बाबा साहेब ने समाज के कमजोर वर्गों को एक आवाज दी और संव‍िधान में उनको हक और अध‍िकार प्रदान क‍िया, ज‍िसके बल पर कमजोर व दल‍ित वर्ग आज व‍िकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

    उल्लेखनीय है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सत्ता में है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल यहां पर मुख्य विपक्षी पार्टी है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज ने बिहार की सियासत को त्रिकोणीय रूप दे दिया है। लोजपा (आर) एनडीए की प्रमुख घटक दल है। लोजपा (आर) सांसद शांभवी चौधरी समय-समय पर विपक्ष के बयानों का पलटवार करती रहती हैं। इससे पहले शनिवार को शांभवी ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा था।

    पटना के गांधी मैदान में जनसुराज की 'बिहार बदलाव रैली' और चुनाव में नीतीश कुमार का खात्मा कर देने वाले और प्रशांत किशोर के बयान पर लोजपा (आर) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा था, "प्रशांत किशोर अपनी असफलता को अपने बयानबाजी के पीछे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। गांधी मैदान में उन्होंने पहले भी कई आयोजन किए हैं, जो असफल रहा है। अब वो चाह रहे हैं कि उनकी असफलता उनके बयानों के पीछे छुप जाए और लोग उनके बयान के बारे में बात करें।"

    शांभवी चौधरी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, "नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है, कहीं न कहीं विकासशील बिहार को विकसित बिहार की तरफ ले जाने का पहला नींव अगर किसी ने रखा है, तो वो नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

अपनी राय दें